Sunday, September 15, 2024
26.1 C
New Delhi

Rozgar.com

26.1 C
New Delhi
Sunday, September 15, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAap: गर्मियों की छुट्टियों के बाद MCD के स्कूलों में उत्सव की...

Aap: गर्मियों की छुट्टियों के बाद MCD के स्कूलों में उत्सव की तरह हुआ Mega PTM का आयोजन|

Aap: Mega PTM organized as a celebration in MCD schools on Saturday.

Aap: MCD के स्कूलों में शनिवार को उत्सव के रूप में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में पेरेंट्स जबरदस्त उत्साह के साथ शामिल हुए| गर्मियों की छुट्टियों के एमसीडी के स्कूलों हो रहे मेगा पीटीएम में पैरेंट्स ने शिक्षकों से अपने बच्चों के सीखने-सिखाने,उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने पर चर्चा की। पीटीएम के दौरान पेरेंट्स में आत्मविश्वास और उम्मीद देखने को मिली कि अब दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह एमसीडी में भी उनके बच्चों के स्कूल शानदार बनेंगे और उन्हें बेहतरीन शिक्षा मिल सकेगी|

Aap: इस मौक़े पर शिक्षामंत्री आतिशी व मेयर शैली ओबरॉय ने डीडीई फ़्लैट्स कालका जी व इंदिरा कल्याण विहार, ओखला के एमसीडी स्कूल में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की| इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा की, एमसीडी के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेगा पीटीएम में पैरेंट्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है| शिक्षकों से बच्चो के लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाता है और उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद करता है|

WhatsApp Image 2023 07 22 at 3.58.18 PM
Aap: गर्मियों की छुट्टियों के बाद MCD के स्कूलों में उत्सव की तरह हुआ Mega PTM का आयोजन| 3

Aap: शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हमने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई और इसका नतीजा है कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शानदार बन गये है| और यहाँ हर तबके के बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है| और अब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गारंटी को पूरा करते हुए हम ऐसे ही बदलाव एमसीडी के स्कूलों में भी लेकर आ रहे है और उन्हें वर्ल्ड-क्लास बनाने का काम कर रहे है|

उन्होंने कहा कि हमने एमसीडी स्कूलों में पढ़ाई की क्वालिटी को सुधारना शुरू कर दिया है, स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को हर वो बुनियादी सुविधा मुहैया करवाई जा रही है जिससे वो 15 सालों से वंचित थे। हम दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह एमसीडी के अपने प्रिंसिपलों को आईआईएम में ट्रेनिंग के लिए भेज रहे है। उन्होंने कहा कि,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का मानना है कि जब शिक्षकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपोज़र मिलेगा तभी वो बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा दे सकेंगे। इस दिशा में बहुत जल्द एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेशों में भी भेजेंगे। उन्होंने कड़ा कि, एमसीडी में ‘आप’ सरकार के कुछ महीनों के शासन में ही स्कूलों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। आगे हम इससे दोगुनी गति से काम करते हुए अगले कुछ सालों में पूरी तरह से एमसीडी स्कूलों की तस्वीर बदल देंगे। और वो दिन दूर नहीं जब नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए एमसीडी स्कूलों के बाहर लंबी लाइन लगेगी।

WhatsApp Image 2023 07 22 at 3.58.23 PM 1
Aap: गर्मियों की छुट्टियों के बाद MCD के स्कूलों में उत्सव की तरह हुआ Mega PTM का आयोजन| 4

मेगा पीटीएम् में पेरेंट्स की बढ़ती भागीदारी पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, पीटीएम् में पेरेंट्स की भागीदारी दर्शाता है कि टीचर्स के साथ साथ पेरेंट्स भी अपने बच्चों के पढ़ाई व भविष्य को लेकर सजग हो रहे है | उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम इसलिए जरुरी है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी और उनके आगे बढ़ने की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं होती | हमारे बच्चे तभी आगे बढ़ेंगे जब टीचर और पेरेंट्स मिलकर उनकी पढ़ाई पर ध्यान देंगे| इस दिशा में मेगा पीटीएम पेरेंट्स और टीचर्स को साथ लाने का काम कर रहा है|

एमसीडी स्कूलों को दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह बनायेंगे शानदार

Aap: एमसीडी स्कूल में पेरेंट्स से बातचीत करते हुए मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का एक ही सपना है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमेशा देश की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए| क्योंकि जब तक हमारे देश के बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता है | उन्होंने कहा कि एक शिक्षित समाज ही भारत को विकसित बनाने व दुनिया का नंबर 1 देश बनाने में अहम योगदान निभा सकता है | इसलिए जिस तरह अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली सरकार के स्कूलों को बेहतर बनाया है वैसे ही हम एमसीडी के स्कूलों को भी शानदार बनाकर उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाओ से लैस करेंगे और हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देंगे|

मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि जिस तरह की शिक्षा क्रांति की शुरुआत दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुई थी उसी तरह अब एमसीडी के स्कूलों में शिक्षा क्रांति आएगी| उन्होंने कहा कि, पिछले 15 साल से एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी का शासन था और उन्होंने एमसीडी के स्कूलों पर ध्यान नहीं दिया| यहाँ तक कि भाजपा ने अपने 15 साल के शासन में कभी पेरेंट्स को इस तरह अपने बच्चों के स्कूल आने का मौका नहीं दिया। लेकिन अब एमसीडी में भी शिक्षा को महत्व देनी वाली सरकार है। और हम पेरेंट्स को बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनाकर एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति लायेंगे। और हर पैरेंट्स के भरोसे पर खरा उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: Delhi: महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने 5000 आंगनवाड़ी वर्कर्स से किया संवाद।