Thursday, September 19, 2024
30.1 C
New Delhi

Rozgar.com

30.1 C
New Delhi
Thursday, September 19, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआतिशी ने नांगलोई मेट्रो से टकरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को...

आतिशी ने नांगलोई मेट्रो से टकरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार।

Atishi inspected Takri border from Nangloi Metro, reprimanded the officials.

  • पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों के साथ नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर तक की सड़क का किया निरीक्षण, सड़क की ख़राब हालत को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार
  • क्षतिग्रस्त सड़क और ख़राब ड्रेनेज सिस्टम को देख फूटा पीडब्ल्यूडी मंत्री का ग़ुस्सा, कहा- केजरीवाल सरकार में सड़कों को लेकर ऐसी लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
  • सड़कों के मामले में ज़िम्मेदारी के साथ अपना काम करें इंजीनियर्स अन्यथा एक्शन के लिए रहे तैयार-पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी
  • पीडब्ल्यूडी मंत्री का अधिकारियों को निर्देश-सड़क के हर हिस्से की बारीकी से हो जाँच, सड़क के साथ ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनने के लिए तैयार किया जाए प्लान
  • ज़रूरत के अनुसार किया जाए सड़क के रिपेयर व रिकार्पेटिंग का काम, जलजमाव से निपटने के लिए ड्रेनेज के आउटफॉल को किया जाए बेहतर-पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी
  • हम दिल्ली की सभी सड़कों को बेहतर बनाने पर कर रहे काम, ऐसे में सड़कों की क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा-/पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी
WhatsApp Image 2023 09 21 at 15.35.01 1
आतिशी ने नांगलोई मेट्रो से टकरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार। 4

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ऑन-ग्राउंड निरीक्षण को जारी रखते हुए गुरुवार सुबह रोहतक रोड पर नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर तक की सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सड़क के कई हिस्से क्षतिग्रस्त है व ख़राब ड्रेनेज प्लान व आउटफॉल की समस्या होने के कारण यहाँ जल-जमाव की समस्या भी उत्पन्न होती है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत पूरे रोड स्ट्रेच की समस्याओं की जाँच करते हुए उसे बेहतर बनाने का प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।

उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को कड़े शब्दों में कहा कि इंजीनियर्स सड़कों के मामले में ज़िम्मेदारी के साथ अपना काम करें अन्यथा एक्शन के लिए तैयार रहे। केजरीवाल सरकार में सड़कों को लेकर ऐसा लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

WhatsApp Image 2023 09 21 at 15.35.01
आतिशी ने नांगलोई मेट्रो से टकरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार। 5

आज निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि, सड़क के बहुत से हिस्सों पर दरार है, कई जगहों पर सड़क टूटी हुई है, सड़क की सतह उखड़ी हुई है, फुटपाथ को भी रिपेयर की ज़रूरत है।

यहाँ ख़राब ड्रेनेज व आउटफॉल में समस्या के कारण सड़क के कई हिस्सों व सर्विस लेन में जलजमाव है। इस कारण सड़क तो क्षतिग्रस्त होती ही है साथ ही सड़क के कई हिस्सों में यातायात धीमा हो जाता है और लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है।

इन समस्याओं को देख पीडब्ल्यूडी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और आदेश दिये कि पूरे रोड स्ट्रेच की बारीकी से जाँच की जाए और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। साथ ही प्लान तैयार किया जाए कि कैसे जल्द से जल्द पूरी सड़क को बेहतर रूप दिया जा सकता है ताकि यहाँ आवाजाही करने वाले लोगों की किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

WhatsApp Image 2023 09 21 at 15.35.00 2
आतिशी ने नांगलोई मेट्रो से टकरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार। 6

उन्होंने निर्देश दिए कि ज़रूरत के अनुसार सड़क पर रिपेयर व रिकार्पेटिंग का काम किया जाए। सेंट्रल वर्ज व फुटपाथ का भी रिपेयर किया जाये और जलजमाव की समस्या को दूर करने के किए बेहतर ड्रेनेज प्लान तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाए।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रही है। ऐसे में हम सड़कों की क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेताते हुए कहा कि सड़कों के मामले में इंजीनियर्स अपने काम को ज़िम्मेदारी के साथ निभाए और यदि इसमें लापरवाही देखने को मिली तो एक्शन के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़े- कनाडा पर भारत ने अपनाया सख्त रुख, वीजा सर्विस सस्पेंड कर नागरिकों की एंट्री पर लगाई रोक।