Friday, October 11, 2024
31.1 C
New Delhi

Rozgar.com

31.1 C
New Delhi
Friday, October 11, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBihar-Jharkhandमुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा -बिहार में 100 साल से...

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा -बिहार में 100 साल से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं की संख्या 21 हजार से ज्यादा

पटना
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है। यहां के राजनीतिक दलों ने कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने मतदाताओं से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम ने तीन दिनों तक रहकर समीक्षा की। इस दौरान कई अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ टीम ने बैठक की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है। इस बार लोकसभा चुनाव में 9.26 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेगे। यहां 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 21 हजार से अधिक है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कोशिश है कि मतदाता सूची स्वस्थ और शुद्ध हो। चुनाव के पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र मिल जाए, इसकी कोशिश की जा रही है। इस बार ईवीएम की सारी जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी। राजनीतिक दलों को हर मूवमेंट की जानकारी होगी। उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए 5 की जगह 14 गाड़ियों की सुविधा होगी। सीमा पर गहन जांच अभियान चलाया जाएगा।