Sunday, September 15, 2024
26.1 C
New Delhi

Rozgar.com

26.1 C
New Delhi
Sunday, September 15, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogRajasthan CM: सीएम सुरक्षा में लापरवाही, नाले में घुसी कार।

Rajasthan CM: सीएम सुरक्षा में लापरवाही, नाले में घुसी कार।

CM was negligent in security, car entered the drain.

सीएम की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार प्रदेश के दौरे पर भरतपुर होते हुए गोवर्धन के लिए निकले. इसमें सुरक्षा में भारी लापरवाही दिखी. मंगलवार देर शाम सीएम गोवर्धन जा रहे थे तो डीग के पूंछरी में उनकी गाड़ी नाले में घुस गई।

12412 1024x576 1
Rajasthan CM: सीएम सुरक्षा में लापरवाही, नाले में घुसी कार। 2

हालांकि सीएम को चोट नहीं आई. उन्हें दूसरी गाड़ी में जाना पड़ा. दरअसल, सीएम की गाड़ी का पहिया पूछरी में अचानक नाले में फंस गया, जबकि काफिले में आगे की गाड़ियां कहीं से आसानी से निकल चुकी थीं. फिर फंसी गाड़ी निकालने के दौरान असंतुलित हो गई और अंदर की तरफ फिसल गई. यह देख सुरक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वे दौड़कर आए तो सीएम सुरक्षित थे. तब उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने उतारकर दूसरी गाड़ी से आगे भेजा।

मुख्यमंत्री शर्मा के साथ मौजूद भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह ने मीडिया को बताया कि सड़क काफी छोटी थी. नाली भी नई बनी थी, इस कारण मुख्यमंत्री की गाड़ी का एक पहिया उसमे चला गया. उन्होंने कहा कि यह एक हादसा था,  किसी को भी चोट नहीं लगी है।