माउंट आबू.
जिले के माउंट आबू नगरपालिका आयुक्त शिवपाल सिंह ने कार्यालय में पदस्थ सफाई निरीक्षक श्याम जणवा को तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित कर दिया है। इस दौरान व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए प्रवीण राजपुरोहित को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मामले में नगर पालिका आयुक्त शिवपालसिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि नगरपालिका सफाई निरीक्षक- प्रथम श्याम जणवा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत ये निलंबन किया गया है।
निलंबन काल में इनका मुख्यालय नगरपालिका मंडल, माउंट आबू रहेगा। नपा आयुक्त ने सफाई निरीक्षक द्वितीय प्रवीण कुमार राजपुरोहित को शहर में संपूर्ण सफाई एवं अतिक्रमण, अवैध निर्माण आदि कार्यों को करने के आदेश दिए हैं।