Google Placement Tips 2023: Top Tips to Get Placement in Google.
Google Placement Tips 2023: हर साल बड़ी संख्या में बीटेक करके स्टूडेंट्स निकलते हैं। अधिकतर छात्रों की चाहत होती है कि वे गूगल में प्लेस्ड हों। क्योंकि यहां पर अच्छी सैलरी के साथ-साथ अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। इसके अलावा यहां पर जॉब सिक्योरिटी भी अन्य जगहों के मुकाबले ज्यादा है। ऐसे में हम गूगल में नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के लिए कुछ प्लेसमेंट टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से वे नौकरी पा सकते हैं। ये टिप्स एक्सपर्ट्स की सलाह पर भी आधारित हैं.
कोडिंग स्किल्स होनी चाहिए स्ट्रांग
Google Placement Tips 2023: गूगल में नौकरी पाने की पहली शर्त यह है कि स्टूडेंट्स की कोडिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए। सी, सी++, जावा या फिर गूगल में जिस तरह की कोडिंग होती है उसमें एक्सपर्ट होना चाहिए। इसके अलावा युवाओं की इंग्लिश भी बहुत अच्छी होनी चाहिए।
AI, क्लाउड कम्प्यूटिंग पर होनी चाहिए पकड़
Google Placement Tips 2023: स्टूडेंट्स की AI, क्लाउड कम्प्यूटिंग पर अच्छी पकड़ी होनी चाहिए। इसके अलावा पॉजिटिव और निगेटिव चीजों के बारेमें भी पता होना चाहिए।
यह भी पढ़ें :RARKPK kangana Reviews: रॉकी और रानी को लेकर कंगना ने करण जौहर को सुनाई खरी- खरी।