Haryana: Chief Minister will interact directly with the beneficiaries of ‘Aap Ki Beti, Hamari Beti’ scheme.
Haryana: पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 में हरियाणा के पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था जिसकी बदौलत आज हरियाणा के लिंगानुपात में कमी आई है। पीएम मोदी का मकसद इस अभियान के जरिये पूरे देश में बेटियों को बचाने का हैं ।इसी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर शनिवार सांय 5 से 6 बजे तक ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘सीएम की विशेष चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हैं। इसी कड़ी में आज वो रेवाड़ी से आप की बेटी, हमारी बेटी योजना के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे।
Haryana: इस कार्यक्रम के माध्यम से हर बार लगभग 10 से 15 हजार लाभार्थियों से सीधा संवाद होता है। मुख्यमंत्री जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी देते है वहीं लोगों से योजनाओं के फीडबैक भी लेते हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की चूक व कमी पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही भी करते है । इस कार्यक्रम की बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्यक्रम से सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़ते हैं।
यह भी पढ़ें :Punjab: पंजाब में “आयुष्मान योजना” के लाभ के लिए सरकार बना रहीं नयी योजना।