Saurabh Bhardwaj: Due to continuous release of water from Hathini Kund barrage.
Saurabh Bhardwaj: हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना में एक बार फिर से जलस्तर बढ़ने लगा है I बढ़ते जलेसर को देख दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है I इसी कड़ी में आज माननीय जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया I निरीक्षण के दौरान जल बोर्ड के आला अधिकारी भी मंत्री सौरभ भारद्वाज के संग मौके पर मौजूद रहे I
Saurabh Bhardwaj: जैसा की ज्ञात है बीते दिनों हरियाणा की ओर से हथिनी कुंड बैराज के द्वारा भारी मात्रा में पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया जिसके कारण यमुना में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था, जिसके चलते यमुना के नजदीक स्थित चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी भर गया था और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को मजबूरन बंद करना पड़ा था I एक बार फिर से हरियाणा की तरफ से हथिनी कुंड बैराज के द्वारा दिल्ली की तरफ लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण यमुना में जलस्तर फिर से बढ़ गया है और यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार पूरी तरह से कमर कस ली है I दिल्ली सरकार ने पिछली बार जिन क्षेत्रों में यमुना का पानी निकलकर दिल्ली की सड़कों पर आ गया था उन जगहों को चिन्हित करके वहां पर दीवार तथा अन्य व्यवस्था करके पानी को रोकने का इंतजाम किया है और इन सभी चिन्हित बिंदुओं की निगरानी करने के लिए दिल्ली सरकार ने 60 अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो कि इन जगहों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, और हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार है I
Saurabh Bhardwaj: किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद है I उसी श्रृंखला में माननीय मंत्री सौरभ भारद्वाज जी ने आज चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया I इससे पहले बीते रविवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया था I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों से मैंने जानकारी ली है, अधिकारियों के मुताबिक पूरा प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है और प्लांट में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है और जो तैयारियां इस बार हमने बाढ़ के पानी से निपटने के लिए की है, उसको देखते हुए हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार बाढ़ के पानी का कोई भी असर प्लांट पर नहीं होगा और प्लांट इसी तरह पूरी क्षमता के साथ चलता रहेगा ! मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछली बार बाढ़ का पानी प्लांट में घुसने की वजह से वजीराबाद चंद्रावल और ओखला प्लांट को बंद करना पड़ा था, जिसका परिणाम यह हुआ कि दिल्ली में लगभग 25% पानी का उत्पादन बाधित हुआ था, परंतु इस बार दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारियां की हुई है और हमें पूरी उम्मीद है, कि किसी भी प्रकार से प्लांट को बंद करने की नौबत नहीं आएगी और दिल्ली में पानी की आपूर्ति बिना विलंब होती रहेगी I
यह भी पढ़ें: Punjab: राज्यपाल ने सीएम भगवंत मान को फिर लिखी चिट्ठी, कहा – मेरे पत्रों का जल्द जवाब दें।