Shock to CM Kejriwal on ED’s petition.
ED’s petition: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश आया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ये आदेश दिया है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी के 5 समन के बावजूद सीएम केजरीवाल के पेश न होने के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया ।
ED’s petition: गौरतलब है कि ईडी लागातार केजरीवाल को कथित आबकारी नीति में धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए समन भेज रही है पर कजरीवाल अब तक उनके सामने पेश नहीं हुए है. ईडी ने अब तक सीएम केजरीवाल को पांच बार समन भेज चुकी है. मुख्यमंत्री पिछले शुक्रवार को ईडी के पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए ।
यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने कांग्रेस के युवराज पर निशाना साधते हुए खींचा मोदी सरकार के 3.0 का खाका।