Saturday, July 27, 2024
30.1 C
New Delhi

Rozgar.com

30.1 C
New Delhi
Saturday, July 27, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesChhattisgarhमास्टर प्लान पर रोक लगाने के संकेत

मास्टर प्लान पर रोक लगाने के संकेत

रायपुर

कांग्रेस शासन काल में अनुमोदित राजधानी के मास्टर प्लान – 2031 पर रोक लगने के संकेत हैं। इस प्लान को लेकर हुई तथ्यात्मक शिकायत के बाद विभागीय मंत्री ओपी चौधरी ने एक कमेटी गठित कर जांच कराने की बात कही है। शिकायतकर्ता फनेन्द्र भूषण वर्मा के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने आज चौधरी से मुलाकात कर प्लान की खामियां बताई।

उन्होंने बताया कि रायपुर मास्टर प्लान 2031 में कुछ लोग विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया था। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि मुख्य रूप से रायपुर मास्टर प्लान 2031 में किये गये अनियमितता पर कार्यवाही कर त्वरित नवीन मास्टर प्लान की मांग की गई है। मास्टर प्लान में मुख्य रूप से मार्गों की चौड़ाई को कम किया जाना भू-उपयोग आवासीय / वाणिज्यिक / सार्वजनिक-अर्द्धसार्वजनिक का कई ग्रामों में सुनियोजित ढंग से प्रावधान नहीं किया गया है एवं व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिये मिश्रित भू-उपयोग चिन्हांकित किया है। मंत्री चौधरी ने आश्वासन दिया कि उक्त अनियमितता पर संबंधित विभाग में जाँच कमेटी गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।