Sunday, September 15, 2024
26.1 C
New Delhi

Rozgar.com

26.1 C
New Delhi
Sunday, September 15, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img

कर्नाटक के गृह मंत्री ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में FIR दर्ज कराने पर सवर्णों द्वारा हो रहा बहिष्कार एक्शन

बेंगलुरु कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने यादगीर जिले में एक उच्च जाति के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने पर दलितों...
HomeStatesRajasthanसड़क किनारे कंबल में लिपटी लाश फेंककर फरार हुए हत्यारे, पुलिस कर...

सड़क किनारे कंबल में लिपटी लाश फेंककर फरार हुए हत्यारे, पुलिस कर रही है जांच

जयपुर.

शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का सिर फोड़कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारे शव को कंबल से ढंककर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। बदबू आने पर लोगों को कंबल में लाश होने का पता चला। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि प्रहलादपुरा रीको एरिया, महल रोड के पास कंबल से ढंकी एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया था। मृतक की पहचान कमल (35) निवासी नयापुरा, कोटा के रूप में हुई है जो  मानसरोवर स्थित एक होटल में सफाई का काम करता था। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि उसके सिर पर भारी हथियार से वार करके हत्या की गई है। साथ ही हाथ-पैरों और शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। लाश देखकर पता चलता है कि किसी अन्य जगह मारने के बाद हत्यारे लाश को यहां फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मृतक के परिजनों से जानकारी ली जा रही है।