Friday, October 11, 2024
31.1 C
New Delhi

Rozgar.com

31.1 C
New Delhi
Friday, October 11, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhi NewsVirendra Sachdeva: आतिशी का ध्यान सरकार के भ्रष्टाचार की लीपापोती पर विभागों...

Virendra Sachdeva: आतिशी का ध्यान सरकार के भ्रष्टाचार की लीपापोती पर विभागों पर नही-वीरेद्र सचदेवा।

Atishi’s focus is on the government’s cover-up of corruption and not on the departments – Virendra Sachdeva.

  • आतिशी जितना समय रोज़ अपनी सरकार के भ्रष्टाचार की लीपापोती पर लगाती हैं अगर उतना समय अपने विभागों पर दें तो दिल्ली की जल सप्लाई एवं मल निकासी व्यवस्था तो सुधरेंगी ही दिल्ली की सड़कों पर विकास भी दिखेगा — वीरेन्द्र सचदेवा
  • आप” के नेता जैन, सिसोदिया एवं संजय सिंह के यहाँ पड़े छापों के बाद भी कहते थे की छापों में कुछ नही मिला पर तीनों “आप” नेता आज लम्बे समय से जमानत की बांट जोह रहे हैं — वीरेन्द्र सचदेवा
  • छापों में क्या मिला या नही यह ई.डी. बतायेगी ना की आतिशी पर वह समझ लें की जनता अब उनके छलावे में नही आयेगी — दिल्ली भाजपा अध्यक्ष
Virendra Sachdeva
Virendra Sachdeva: आतिशी का ध्यान सरकार के भ्रष्टाचार की लीपापोती पर विभागों पर नही-वीरेद्र सचदेवा। 2

Virendra Sachdeva: नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी जितना समय रोज़ अपनी सरकार के भ्रष्टाचार की लीपापोती पर लगाती हैं अगर उतना समय अपने दिल्ली जल बोर्ड एवं लोकनिर्माण विभाग पर दें तो दिल्ली की जल सप्लाई एवं मल निकासी व्यवस्था सुधरेंगी ही दिल्ली की सड़कों पर विकास भी दिखेगा।

Virendra Sachdeva: वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की केवल आतिशी ही नही उनके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं अन्य पार्टी नेता कल से एक राग आलाप रहे हैं की ई.डी. ने सांसद एन.डी. गुप्ता एवं केजरीवाल के सचिव विभव समेत 12 ठिकानों पर रेड की पर उन्हे कुछ नही मिला। यह आम आदमी पार्टी कि एक बना बनाया ढोल है जिसे बजा कर “आप” नेता समझते हैं की वह दोषमुक्त हो गये हैं।

Virendra Sachdeva: जिस तरह कल से खुद अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी आदि कह रहे हैं की जल बोर्ड से जुड़े रेड़ में ई.डी. को कुछ नही मिला ठीक इसी तरह “आप” के नेता सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह के यहाँ पड़े छापों के बाद भी कहते थे की छापों में कुछ नही मिला पर आज दो साल से सत्येन्द्र जैन को नियमित जमानत नही मिल रही तो सिसोदिया एवं संजय सिंह भी लम्बे समय से जमानत की बांट जोह रहे हैं।

Virendra Sachdeva: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की छापों में क्या मिला या नही यह ई.डी. बतायेगी ना की आतिशी पर वह समझ लें की जनता अब उनके छलावे में नही आयेगी। दिल्ली की जनता अब केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और उनको सलाखों के पीछे देखना चाहती है।

यह भी पढ़े- ईडी का असल चेहरा बेनकाब, सीएम के पीएस के घर 16 घंटे रेड की, पर ये नहीं बताया किस केस में की- आतिशी।