Friday, October 11, 2024
31.1 C
New Delhi

Rozgar.com

31.1 C
New Delhi
Friday, October 11, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeWorld Newsपीएम नरेंद्र मोदी ने आज द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए यादे...

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए यादे ताजे की जब खट्टर की बाइक पर घूमते थे मोदी

गुरुग्राम
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए दिल्ली-एनसीआर को बड़ा तोहफा दिया। पीएम मोदी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ 9 हजार करोड़ की लागत से बनी सड़के के 19 किलोमीटर हिस्से का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस दौरान बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुग्राम के पुराने टाइम को भी याद किया। उन्होंने खट्टर के साथ अपनी दोस्ती के दौर का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर घूमा करते थे।

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के साथ हरियाणा के खट्टर सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने इनफ्रास्ट्रक्टर प्रॉजेक्ट्स में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तत्परता का जिक्र करते हुए सराहना की। पीएम ने कहा, 'हरियाणा के विकास के लिए जिस तरह मनोहर लाल जी दिन रात काम करते रहे हैं उसने राज्य में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क तैयार कर दिया है।'

देश में पहली बार ऐसी सड़क, द्वारका एक्सप्रेसवे क्यों है इतना खास

इसी दौरान पीएम मोदी ने मनोहर लाल खट्टर के साथ अपनी पुरानी दोस्ती और उस टाइम के गुरुग्राम को भी याद किया। पीएम ने कहा, 'मनोहर लाल जी और मैं बहुत पुराने साथी हैं। दरी पर सोने का जमाना था तब भी साथ काम करते थे। मनोहर लाल जी के पास एक मोटसाइकिल रहती थी। वह मोटरसाइकिल चलाते थे और मैं पीछे बैठता था। रोहतक से निकलता था और गुरुग्राम आकर रुकता था। हमारा लगातार हरियाणा का भ्रमण मोटसाइकिल पर होता था। मुझे याद है उस समय गुरुग्राम में मोटरसाइकिल पर आते थे, रास्ते छोटे थे। इतनी दिक्कत होती थी। आज मुझे खुशी हो रही है कि हम भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है।'

गौरतलब है कि पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर राष्ट्रीय स्वंयसेवक के प्रचारक के तौर पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं। हरियाणा में दोनों लंबे समय तक सामाजिक मुद्दों पर साथ काम कर चुके हैं। हरियाणा में जब खट्टर को सीएम बनाया गया तब भी दोनों की दोस्ती की खूब चर्चा हुई थी। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे, इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था। आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रॉजेक्ट्स लगा रही हैं। यह इलाका एनसीआर के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। इससे एनसीआर का इंटीग्रेशन होगा। आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। द्वारका एक्सप्रेसवे जब मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस से जुड़ेगा तो नया अध्याय शुरू होगा।