Saturday, July 27, 2024
33.1 C
New Delhi

Rozgar.com

33.1 C
New Delhi
Saturday, July 27, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomepoliticalKejriwal Government: केजरीवाल सरकार का हर रोज नया घोटाला आ रहा सामनें।

Kejriwal Government: केजरीवाल सरकार का हर रोज नया घोटाला आ रहा सामनें।

Every day a new scam of Kejriwal government is coming to light.

  • केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है केजरीवाल के शासन में हर दिन एक नया घोटाला सामने आता है।
  • मुख्य मंत्री जवाब दें की कैसे मुमकिन है की दिल्ली जल बोर्ड में नित नये घोटाले होते हैं और वह बेखबर हैं — वीरेन्द्र सचदेवा
  • दिल्ली जलबोर्ड के घोटालों को सीधा मुख्य मंत्री का संरक्षण प्राप्त है — दिल्ली भाजपा अध्यक्ष
Kejriwal Government
Kejriwal Government: केजरीवाल सरकार का हर रोज नया घोटाला आ रहा सामनें। 4

Kejriwal Government: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है और अब हर दिन उसका एक नया घोटाला सामने आता है। सचदेवा ने कहा है की 2012 से 2015 के बीच अरविंद केजरीवाल आटो मैग्नेटिक पानी के मीटरों को लूट का मीटर बताते थे और तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते नही थकते थे पर खुद केजरीवाल सरकार के शासन में दिल्ली जल बोर्ड में नित नये घोटाले सामने आते हैं।

WhatsApp Image 2024 02 01 at 18.11.56
Kejriwal Government: केजरीवाल सरकार का हर रोज नया घोटाला आ रहा सामनें। 5

Kejriwal Government: यह कहना अतिश्योक्ति ना होगा की आज केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। सचदेवा ने कहा है की दिल्ली की जनता केजरीवाल शासन में दिल्ली जल बोर्ड में हुए 38 करोड़ रुपए के आटो मैग्नेटिक मीटर घोटाले की जानकारी पा कर स्तब्ध है जिसमे आज ई.डी. ने दो गिरफ्तारी की है। मीटर घोटाले में जल बोर्ड के स्थापित ठेकेदार एवं वरिष्ठ चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट है की जल बोर्ड के घोटाले के तार बहुत ऊपर तक जुड़े हैं।

WhatsApp Image 2024 02 01 at 18.11.56 2
Kejriwal Government: केजरीवाल सरकार का हर रोज नया घोटाला आ रहा सामनें। 6

Kejriwal Government: दिल्ली जलबोर्ड के घोटालों को सीधा मुख्य मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यह कैसे मुमकिन है की दिल्ली सरकार की नाक के नीचे दिल्ली जल बोर्ड के हर काम में घोटाला है और मुख्य मंत्री अनभिज्ञता दर्शाते हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की मुख्य मंत्री जवाब दें की कैसे मुमकिन है की दिल्ली जल बोर्ड में नित नये घोटाले होते हैं और वह बेखबर हैं।

यह भी पढ़े-  कल से शुरू होगा उत्तर प्रदेश में बजट सत्र, 5 को बजट पेश करेगी योगी सरकार, 12 तक चलेगा सत्र।