Saturday, July 27, 2024
33.1 C
New Delhi

Rozgar.com

33.1 C
New Delhi
Saturday, July 27, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCareerSSC Vacancy 2024 : दिल्ली पुलिस-CAPF मेें निकली 4000+ वैकेंसी, ₹1...

SSC Vacancy 2024 : दिल्ली पुलिस-CAPF मेें निकली 4000+ वैकेंसी, ₹1 लाख से ज्यादा सैलरी

नई दिल्ली

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सब-इंस्पेक्टर पद पर 4 हजार से ज्यादा वैकेंसी (4187 रिक्तियां) निकली है. जो योग्य उम्मीदवार दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर पद पर नौकरी पाना चाहते हैं वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

28 मार्च तक करें आवेदन

एसएससी एसआई भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 04 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 28 मार्च 2024 तक जारी रहेगी. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 29 मार्च तक है. इसके बाद 30 और 31 मार्च को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा.

SSC SI भर्ती परीक्षा मई में होगी

आधिकारिक नोटिस में लिखा गया कि कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में उपनिरीक्षकों की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा.भर्ती परीक्षा सीबीटी मोड में ली जाएगी. आयोग ने परीक्षा की तारीख 9, 10 और 13 मई 2024 निर्धारित की है.

कौन कर सकता है आवेदन?

कम से कम तीन वर्ष की सेवा वाले कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और सहायक के बीच विभागीय उम्मीदवार दिल्ली पुलिस SI भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा को 33 वर्ष रखा गया है और एससी/एसटी के लिए आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

एसएससी सीपीओ 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है. हालांकि, महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

एसएससी एसआई एग्जाम पैटर्न

एग्जाम में पेपर- I, शारीरिक मानक परीक्षण (PST)/शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) का होगा और पेपर- II और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) का होगा. पेपर- I में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के सवाल पूछे जाएंगे. पेपर- II में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पूछे जाएंगे.

SSC CPO 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता
SSC CPO 2024 योग्यता के तहत उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक होता है. वहीं एसएससी सीपीओ शारीरिक योग्यता के तहत पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए एवं सीने की चौड़ाई 80 सेमी जबकि फुलाकर 85 सेमी होनी चाहिए.

SSC CPO 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए आयु सीमा
वहीं एसएससी सीपीओ 2024 के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 25 वर्ष होनी चाहिए. सीपीओ आयु सीमा में ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को आरक्षण के नियमों के तहत छूट भी दी जाती है.

SSC CPO 2024 सैलरी
एसएससी सीपीओ सैलरी के तहत दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर को पे लेवल 6 के तहत 35400 रूपए से लेकर 1,12,400 रूपए का पे स्केल दिया जाता है.